(Indias News). डीएसटी उदयपुर और थाना अम्बामाता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने देवाली निमचखेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी मयंक सिंह रत्नावत (पुत्र प्रेम सिंह रत्नावत, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवाली, निमचखेड़ा) को अवैध ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा गतिविधियों के संचालन में गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 06 मोबाइल, 06 फर्जी सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड और चेक बुक बरामद कर जब्त की हैं.
पुलिस मुख्यालय Rajasthan, जयपुर के निर्देशानुसार साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा, वृताधिकारी (पश्चिम) कैलाश चंद्र, डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी अम्बामाता मुकेश सोनी की टीम ने 31 अगस्त 2025 को यह कार्रवाई की. आसूचना के आधार पर, देवाली निमचखेड़ा स्थित मकान में दबिश दी गई और मयंक सिंह रत्नावत को रंगे हाथों पकड़ा गया.
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी अर्पित सिंह चौहान (निवासी बांसवाड़ा) और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी (नवरतन कॉम्प्लेक्स, उदयपुर) के साथ मिलकर एक वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर ऑनलाइन बेटिंग करवाता था. वह ग्राहकों को सट्टा आईडी दिलवाने और कॉइन रिचार्ज के नाम पर ऑनलाइन भुगतान लेता था. जीतने वाले ग्राहकों को राशि वापस दी जाती थी, जबकि हारने वालों से मिली रकम में से 50 प्रतिशत हिस्सा मयंक सिंह और उसके साथी रखते थे, बाकी हिस्सा नवल किशोर शर्मा को जाता था.
आरोपी मयंक सिंह रत्नावत के खिलाफ धारा 3, 4 Rajasthan सार्वजनिक धूत अध्यादेश 1949, भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं (318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2)) और आईटी एक्ट की धाराओं 66(बी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रकरण की आगे की जांच थानाधिकारी हाथीपोल द्वारा की जा रही है.
You may also like
RPSC Resignation: कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा ने अचानक दिया इस्तीफा, विवादों के बीच उठने लगे बड़े सवाल
भाजपा के लोग तैयार हो जाइये हाइड्रोजन बम आ रहा :राहुल
कर्नाटक: मंत्री संतोष लाड से 'धारवाड़ ध्वनि संगठन' की मांग, 'किसानों के लिए खोले जाएं खरीद केंद्र'
राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर गैर-जिम्मेदार, चुनाव आयोग ने जो पूछा उसका दें जवाब: रविशंकर प्रसाद
शहबाज नहीं, मुनीर देखेंगे चीन का मिलिट्री परेड... SCO में पाक पीएम की भारी बेइज्जती के बाद आर्मी चीफ का ऐलान