मुंबई, 2 नवंबर . मशहूर टेलीविजन कलाकार रूपाली गांगुली ने मां बनने के बाद होने वाली परेशानियों को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया.
रूपाली ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ उनके शो में बातचीत के दौरान यह बताया. इस बातचीत में रणवीर ने अभिनेत्री से बातों ही बातों में पूछा कि क्या वह कभी खुद को भूल गईं?, इस पर रूपाली ने कहा, “बेशक, लेकिन जब आप एक गृहिणी के रूप में साढ़े छह साल तक घर पर होती हैं, तो बच्चे के जन्म के बाद आपकी कमर 24-25 से अचानक 40 हो जाती है. आप खुद को आईने में देखना बंद कर देती हैं.”
इसके बाद उन्होंने कहा कि “मोनिशा साराभाई” का “बहुत अधिक वजन बढ़ गया है.”
उन्होंने कहा, “आंटियां तो बस यही कहती हैं, लेकिन ऐसी बातें वाकई एक महिला को दुख पहुंचाती हैं, जो पहले से ही कई चीजों से जूझ रही होती है. प्रसव के बाद बहुत सी चीजें होती हैं. मैंने हमेशा काम किया है.”
इसके बाद रूपाली ने कहा कि वह सिटकॉम “साराभाई वर्सेस साराभाई” में 90 के दशक के प्रतिष्ठित किरदार मोनिशा साराभाई से खुद को रिलेट करती हूं.
उन्होंने कहा, “मैं घर आती तो एक चप्पल यहां और दूसरी वहां होती. मैं मोनिशा साराभाई थी. मेरी मां ने मुझे बहुत प्यार से पाला है. लेकिन मैं फिर भी बहुत मेहनती थी.”
उन्होंने आगे कहा, “फिर आप बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ शादी करते हैं, ऐसा नहीं है कि पति ने जिम्मेदारियां नहीं बांटीं. वह मेरे साथ था… और मेरे पति ने एक बार भी मुझसे नहीं कहा कि मैं बदसूरत हूं या मैं मोटी हूं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बात का एहसास भी हुआ कि मैं इतनी बड़ी हो गई हूं.”
उन्होंने बताया कि महिलाएं खुद को कमतर महसूस करती हैं.
उन्होंने कहा, “खुद को स्वीकार करने के लिए, आप प्लस साइज के कपड़े ढूंढती हैं. कहीं न कहीं आपकी आत्म छवि को धक्का लगता है. आप कहीं न कहीं खुद को कमतर महसूस करती हैं.”
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
Nothing Phone (2) Receives Android 15-Based Nothing OS 3.0 Open Beta 1: A Bold Step into the Future
फरार हत्याराेपित काे पुलिस ने दिल्ली से दबाेचा, वर्ष 2022 में हाईकाेर्ट से पैराेल लेकर आया था जेल से बाहर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा हंगामे के बीच कल तक के लिए स्थगित
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
Vivo S20 Series to Launch This Month with Massive Battery and Sleek Design