गुवाहाटी, 16 जुलाई . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन किया जा रहा है. असम में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां पर भी मतदाता सूची में संशोधन की मांग उठ रही है. राज्य के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा मतदाता सूची संशोधन के पक्ष में नहीं हैं.
गुवाहाटी में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए Chief Minister ने कहा, “मतदाता सूची संशोधन से असम में अवैध प्रवासियों द्वारा जनसांख्यिकीय घुसपैठ को रोकने में मदद नहीं मिलेगी, असम की स्थिति अलग है.”
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उपायुक्त ने बेदखल किया था, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. मतदाता सूची संशोधन जनसांख्यिकीय घुसपैठ को नहीं रोक सकता. असम में नागरिकता की सीमा 1951 नहीं, बल्कि 1971 है. असम का मामला देश के बाकी हिस्सों से अलग है.”
Chief Minister ने कहा कि सरकार के बेदखली अभियान के जरिए 2021 से अब तक 1.19 लाख बीघा से अधिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है. यह असमिया-बहुल इलाकों में प्रवासियों द्वारा राजनीतिक रूप से पांव जमाने की इस कथित कोशिश को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
उन्होंने कहा, बेदखली अभियान के दौरान यह पाया गया है कि अतिक्रमणकारी अधिकतर वे लोग हैं जिनकी अपने मूल जिलों में जमीन है, फिर भी वे राज्य के दूर-दराज के इलाकों में अवैध रूप से बसने के लिए चले जाते हैं. ये लोग राज्य के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बसते हैं, वे नए इलाके में मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराते हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post असम का मामला देश के बाकी हिस्सों से अलग है : हिमंत बिस्वा सरमा first appeared on indias news.
You may also like
सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर गिराया जा रहा है, भारत ने बांग्लादेश से की ये अपील
“आधी रात मम्मी-पापा के कमरे से आई अजीब आवाज़, जैसे ही बेटा देखने गया… जो देखा, उससे उड़ गए होश !”
मॉस्को पर हमले के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्या कहा
रियल-लाइफ हॉरर! सड़क किनारे मिला इंसानी खाल से बना भयानक टेडी बियर, कमजोर दिलवाले इस VIDEO से रहे दूर
5 मंजिला बिल्डिंग के बंद फ्लैट में लगी रहस्यमयी आग! RPS ट्रेनिंग में गया था मालिक, लाखों की संपत्ति जलकर राख