चंपावत, 15 अक्टूबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Wednesday को आदर्श चंपावत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमोड़ी में लगभग 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ‘वे साइड एमिनिटी’ परियोजना का शिलान्यास और भूमि पूजन किया.
Chief Minister घोषणा के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना (रीप) और उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है.
Chief Minister धामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है.
Chief Minister धामी ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. Government प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है.
इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, Police अधीक्षक अजय गणपति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ”चंपावत में आत्मनिर्भर India संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया. इस दौरान बुजुर्गों, नौजवानों एवं माताओं-बहनों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं. इस अवसर पर 115.23 करोड़ रुपए की लागत की 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत के निर्माण हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किए.”
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर प्रोन्नत हुए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम
वाराणसी के शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
IND vs AUS: Rohit Sharma के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने के करीब, खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
अचानक सड़क पर मगरमच्छ दिखने से राहगीरों में मचा हड़कंप
सोनाक्षी सिन्हा के लुक ने बढ़ाई प्रेग्नेंसी की अफवाहें, पति का मजेदार जवाब