अमृतसर, 13 अप्रैल . भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अमृतसर में एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इस वर्कशॉप का उद्देश्य बाबासाहेब के विचारों को आम लोगों तक ले जाना है. इस वर्कशॉप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी हिस्सा लेंगे.
रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को है और इस अवसर पर देशभर में उन सभी स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है जहां उनकी प्रतिमाएं स्थापित हैं. शाम को दीपमाला होगी और 14 अप्रैल की सुबह उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. बाबासाहेब अंबेडकर के विचार आम लोगों तक पहुंचे. इसके लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व में हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोग समाज की एकता को चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसलिए, ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. संभव हो तो सख्त कानून भी बनना चाहिए. इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं.
बैसाखी पर्व पर उन्होंने कहा कि यह पंजाब का बड़ा पर्व है. इस दिन किसान अपनी फसल की कटाई की खुशी में त्योहार मनाता है. लोग आज के दिन गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं. मैं सभी को बैसाखी पर्व की बधाई देता हूं.
बता दें कि देशभर में रविवार को धूमधाम से बैसाखी का पर्व मनाया गया. इस पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशवासियों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में नई आशा, खुशियां और समृद्धि लेकर आए. हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना का जश्न मनाएं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये त्योहार नए साल की शुरुआत का प्रतीक हैं और इनमें उम्मीद, नई शुरुआत और समृद्धि का वादा छिपा है. खड़गे ने यह भी बताया कि कुछ त्योहार आज मनाए जा रहे हैं, जबकि कुछ कल धूमधाम से मनाए जाएंगे. उन्होंने कामना की कि ये पर्व देश में खुशी, समृद्धि और आपसी भाईचारे को और मजबूत करेंगे.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Aimee Lou Wood की Saturday Night Live परफॉर्मेंस पर सेलिब्रिटीज का समर्थन
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये मजेदार तस्वीरें, हंसी नहीं रोक पाएंगे!
एचएमपीवी वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी: घबराने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78,000 रुपये तक की सब्सिडी
जांजगीर चांपा में युवक की आत्महत्या, कारण अज्ञात