Next Story
Newszop

बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐतिहासिक होगी : तेजस्वी यादव

Send Push

पटना, 16 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत Sunday से करने वाले हैं. इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे.

इस आयोजन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और बिहार के 14 करोड़ लोगों का आशीर्वाद हम लोगों को मिलेगा.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं. सिर्फ वोटर का अधिकार वोट देना ही नहीं है. हम उन्हें वोट की रक्षा को लेकर जागरूक करेंगे और उनकी समस्याओं को भी उठाएंगे और स्थानीय मुद्दों की भी चर्चा करेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम लोग क्या करेंगे, इसे भी लोगों को बताया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारी यह कोई पहली यात्रा नहीं है. हम लोग इससे पहले भी जाते रहते हैं. जनसमर्थन देखकर एनडीए के लोग डर जाते हैं. प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो बच्चों के स्कूल को बंद कर दिया जाता है. खाली डायलॉगबाजी करने से कुछ नहीं होता. जब पीओके कब्जा करने का मौका मिला था, तब तो अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने से डर गए.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने देश में डेमोग्राफी चेंज होने के बयान को लेकर कहा कि आखिर 11 साल से क्या कर रहे थे? झारखंड में भी ये मुद्दा उठाया गया था, जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. जब-जब चुनाव आता है, इन्हें घुसपैठियों की याद आ जाती है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देने जा रही है. सभी जाति और धर्म के लोगों का आशीर्वाद हम लोगों को मिल रहा है और महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यही कारण है कि अन्य राजनीतिक पार्टियां डरी हुई हैं और ऊटपटांग बातें बोल रही हैं.

एमएनपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now