Top News
Next Story
Newszop

हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देंगे, पूरी ताकत से काम करेंगे: इजरायल मिलिट्री चीफ

Send Push

यरूशलम, 24 सितंबर . इजरायल के मिलिट्री चीफ हर्जई हलेवी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल लेबनान पर अपने हवाई हमले तेज करने वाला है. उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘हमें हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देना है’ और ‘पूरी ताकत से काम करते रहना है.’

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘आज हम आक्रामक अभियान में तेजी लाएंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में अपना सैन्य अभियान जारी रखेगा.

सोमवार को इजरायली सेना ने लेबनान के गांवों और कस्बों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में कई इजरायली सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दाग कर जवाब दिया.

लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से लेबनान पर इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 558 तक पहुंच गई है. इनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं, कुल 1,835 लोग घायल हुए हैं, जबकि लेबनान के लगभग 16,500 निवासी बेरूत और देश के अन्य क्षेत्रों में विस्थापित हो गए हैं.

मंगलवार को भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले जारी रखे. इसमें इजरायली सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. वहीं हिजबुल्लाह ने तोपखाने और मिसाइलों से उत्तरी इजरायल में कई हवाई अड्डों और अन्य जगहों को निशाना बनाया.

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच दुश्मनी बढ़ने का कारण पिछले सप्ताह लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी को निशाना बनाकर किए गए रहस्यमय विस्फोट हैं. इनमें कई लोग मारे गए और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए.

हिजबुल्लाह ने इन विस्फोटों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि इजरायल ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली.

एमके/

The post हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देंगे, पूरी ताकत से काम करेंगे: इजरायल मिलिट्री चीफ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now