ग्रेटर नोएडा, 16 अगस्त . ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा यूनिवर्सिटी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यूनिवर्सिटी के बीटेक (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष के छात्र शिवम डे (24) ने 15 अगस्त की रात एचएमआर हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने जीवन को समाप्त करने की वजहें और कुछ विशेष अनुरोध लिखे हैं.
सुसाइड नोट में शिवम ने खुद के बारे में लिखा था. उसने पुलिस से अपील की कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए और किसी को हिरासत में न लिया जाए.
छात्र ने आगे लिखा कि वह पिछले दो वर्षों से कॉलेज नहीं जा रहा था. उसने शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन से अनुरोध किया कि उसकी अन्य उपयोग न हुई फीस परिवार को वापस कर दी जाए, ताकि आर्थिक बोझ कम हो सके.
इसके साथ ही उसने देश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर यह देश महान बनना चाहता है तो सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को सही करना होगा. सुसाइड नोट में एक और मार्मिक पहलू सामने आया. शिवम ने लिखा कि वह अंगदान करना चाहता है, ताकि उसकी मृत्यु के बाद किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सके.
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि छात्र लंबे समय से कॉलेज नहीं जा रहा था, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कभी भी इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल होगी.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Sorrel Benefits : क्या सच में खट्टी पालक करती है चमत्कार? जानिए इसके गजब के फायदे
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इन 5 बॉलीवुडˈ सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
टैरिफ तनाव और रूस विवाद के बीच भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में देरी
वोटर लिस्ट का आधार-मतदाता पहचान पत्र लिंक, चुनाव आयोग का कानून बदलने वाला प्लान क्या है?
सोने से पहले शहद और काला नमक का जादुई मिश्रण