Lucknow, 15 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने भाजपा को यूपी के अवध में हराया और बिहार की जनता मगध में हराएगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Wednesday को राजधानी Lucknow में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने भाजपा को उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में हराया. अब बिहार के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे मगध की धरती पर भाजपा को हराकर दिखाएं. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे समाजवादी विचारधारा और गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर भाजपा को सत्ता से बाहर करें. भाजपा ने बिहार में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि Government सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है. जब Government के जाने का समय आया तो गोमती को साफ करने की याद आई. सपा ने गोमती और वरुणा को साफ करने का मॉडल तैयार किया था. उसी पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह शून्य हो चुकी है.
अखिलेश ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सबसे ज्यादा हो रहे हैं. Policeकर्मियों को Political कामों में लगाया जा रहा है, जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. काऊ पर्यटन पर सपा मुखिया ने कहा, “भेड़िया सुना है? काऊ टूरिज्म बाद में कर लेना. हमारे एक विधायक ने 43 इंसीडेंट की सूची दी है, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग भेड़िए के हमले में घायल हो गए. काऊ का सांड से क्या रिश्ता होगा? काऊ टूरिज्म कराएं. काऊ की सेवा करें. हमें कोई आपत्ति नहीं है, मगर यूपी को सांड से बचाओ.”
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मॉडल नहीं है. जो लोग एनकाउंटर का बहाना लेकर लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं, अगर ऐसा होता तो बंथरा जैसी घटना कैसे हो गई है? खाद है ही नहीं. कहीं नहीं मिल रही. गन्ना किसानों के लिए कीमत नहीं बढ़ी. ये Government केवल किसानों की जमीन और फसल की लूट कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि Government स्वदेशी का चूरन खिला रही है. कुछ जगह चढ़ावे में सोने का दाना चढ़ रहा है. स्वदेशी केवल गुमराह करने के लिए है. मन से स्वदेशी हैं तो चीन पर टैरिफ लगा दो.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार