ला पाज, 2 नवंबर . पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के प्रति सहानुभूति रखने वाले बोलीविया सरकार के विरोधियों ने शुक्रवार को कोचाबम्बा के सेंट्रल डिपार्टमेंट, विला टुनारी शहर में ‘कैसिके जुआन माराजा’ मिलिट्री रेजिमेंट पर कब्जा कर लिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोलिवियाई पुलिस और कोचाबाम्बा में सैन्य बलों की ओर से सड़क अवरोध हटाने के जवाब में सैन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंधक स्थिति तब आई जब मोरालेस के समर्थकों ने पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी को रोकने के लिए सड़कों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया. मोरालेस ने दावा किया कि बोलिवियाई अधिकारी ‘बलात्कार के झूठे आरोप’ लगा रहे हैं जिसका उद्देश्य उनकी राजनीतिक वापसी को विफल करना है.
स्थानीय समुदायों के लोगों ने बैरकों में मौजूद मिलिट्री और स्वास्थ्य कर्मियों को हिरासत में लिया. साथ ही उनकी लाठी-डंडों से लैस तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए
मोरालेस के समर्थक लगभग तीन सप्ताह से सड़क ब्लॉक कर रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की गारंटी की मांग कर रहे हैं.
मोरालेस अगले वर्ष नए राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में भाग लेना चाहते हैं, साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं.
65 वर्षीय मोरालेस 2006 से 2019 तक दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति पद पर रहे. उन्हें 2019 के चुनाव का विजेता घोषित किया गया था. हालांकि उन पर चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगे और उनके खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके चलते उन्होंने कुछ सप्ताह बाद ही इस्तीफा दे दिया.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
''मैं उनके 8 नाईट स्टैंड से तंग होकर भागी'' सलमान खान की एक्स सोमी अली ने अब उन पर लगा दिए ये आरोप
Hero Splendor Plus XTEC: हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक अब और भी सस्ते फाइनेंस प्लान पर!
डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बने तो भारत के लिए कैसा रहेगा, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के पहले नतीजे इस प्रकार हैं: हैरिस-ट्रंप दोनों को 3-3 वोट मिले
Moto G85 5G डिस्काउंट ऑफर, Moto G85 5G फीचर्स, Moto G85 5G रिव्यू