संभल, 13 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के संभल में रोडवेज और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बसों में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार, हादसा नखासा थाना इलाके के संभल हसनपुर रोड स्थित सिंहपुर के पास हुआ. एक तरफ से यात्रियों से भरी रोडवेज बस आ रही थी, जबकि सामने से तेज रफ्तार में एक निजी बस भी आ रही थी. अचानक दोनों बसें आमने-सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद असमोली के सीओ कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे.
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के फुलौना रोड पर बरौला गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी. बाइक पर चार लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें सुलतानपुर रेफर कर दिया था.
मृतक की पहचान अयोध्या निवासी अभय यादव (20) के रूप में हुई थी. वहीं, घायलों की पहचान रवींद्र यादव (22), विनोद (21) और कौशल (21) के रूप में हुई थी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर में छिपा है ऊदबिलाव का रहस्य?
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने किया वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने का एलान, 51 साल तक के कार्यकर्ताओं को मिलेगा 50% प्रतिनिधित्व
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies
मप्रः मुख्यमंत्री आज रतलाम में वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार की कार्रवाई की तैयारी