Next Story
Newszop

बिहार : भाजपा नेता तरुण चुघ का कांग्रेस पर तंज, 'एक्सपायर इंजेक्शन की तरह है पार्टी'

Send Push

पटना, 15 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ मंगलवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे एक्सपायर इंजेक्शन कहा.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुलाकात पर तरुण चुघ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में पिछले 7 दशकों से इतने पाप किए हैं कि आज कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों के लिए जनता के मन में कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस पार्टी एक्सपायर इंजेक्शन की तरह है. वह एक्सपायर इंजेक्शन हरियाणा, जम्मू कश्मीर में फेल है और महाराष्ट्र में भी फेल है. यह एक्सपायर इंजेक्शन आने वाले समय में बिहार में भी फेल होगी.”

पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद तरुण चुघ ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत की पार्टी है. भारत के अंदर हर प्रांत का सम्मान हो. हर प्रांत का दिन मनाया जाए. भाजपा हमेशा इसका प्रयास करती है. पिछले महीने हमने बिहार दिवस मनाया था. जिसके तहत देशभर के कई प्रांत में कई कार्यक्रम आयोजित हुए हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद बैठक था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा दिया है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक हमारी मातृभूमि है.”

इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं पर हमला किया. उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता बार-बार चुनाव हार चुके हैं, वे आज संविधान की बात करते हैं, जबकि उनके ही पूर्वजों ने संविधान और लोकतंत्र को बार-बार धोखा दिया है. पंडित नेहरू ने खुद सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर बाबा साहेब द्वारा दिए गए आरक्षण का विरोध किया था, राजीव गांधी ने संसद के पटल पर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया और राहुल गांधी तो विदेश जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं.

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now