बहराइच, 24 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित एक चावल मिल में आग लगने की घटना सामने आई है. जहां आग के धुएं की चपेट में आने से पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल का है. जानकारी के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई.
सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मिल दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित है. डॉक्टर की देखरेख में बाकी तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल राइस मिल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले, 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई थी. झुलसे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी कर्मचारी व फैक्ट्री मालिक समय रहते बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे. आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था.
वहीं, दम घुटने का भी ऐसा ही एक केस 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी देखा गया था जब गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई में उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आज ही कर लें ये दो जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी राशि
इस दिनज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम रमेश बैरवा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, इन कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा
'न वैक्सीन, न इलाज...' राजस्थान के जैसलमेर में इस भयंकर रोग ने मचाया कहर, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत बुलाई आपात समीक्षा बैठक
MI vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
कोलेस्ट्रॉल से कैंसर तक 10 बीमारी की जड़ है सूरजमुखी का तेल, डॉ. वरुण ने बताया कहां हो रही गलती