अगली ख़बर
Newszop

बिहार चुनाव : अतरी में राजद, हम और जनसुराज के बीच कड़ी टक्कर, मैदान में 12 उम्मीदवार

Send Push

Patna, 26 अक्टूबर . अतरी विधानसभा सीट बिहार के जहानाबाद Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ‘माउंटेन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी का पैतृक गांव गहलौर भी अतरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है.

अतरी विधानसभा क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तपोवन है. कहा जाता है कि यहां ब्रह्मा जी के सात पुत्र, सप्तऋषि (अत्रि, भृगु, कुत्स, वशिष्ठ, गौतम, कश्यप और अंगिरस), ने तपस्या की थी. इसी कारण इसे ‘तपोवन’ कहा जाने लगा. यह स्थल धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी समृद्ध है. यहां प्रकृति दर्शन और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अनेक अवसर हैं.

तपोवन अपने गर्म झरनों, गुफाओं और मंदिरों के लिए जाना जाता है. क्षेत्र में पुराने आश्रम भी हैं, जो इसे रहस्यमय और आकर्षक बनाते हैं. अतरी विधानसभा के टेउसा क्षेत्र में घाट और सूर्य मंदिर प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं.

1951 में अस्तित्व में आने के बाद से अतरी में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने 6 बार जीत दर्ज की, जिसमें पार्टी को आखिरी बार 1990 में विजय प्राप्त हुई. राजद ने 5 बार जीत हासिल की. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 बार जीत हासिल की. भारतीय जनसंघ (अब भाजपा), जनता पार्टी, जनता दल और जदयू ने 1-1 बार जीत दर्ज की.

वर्तमान में राजद इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है और उसने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. साल 2020 के चुनाव में अजय यादव (राजद) ने जदयू की मनोरमा देवी को भारी मतों से हराया था.

अतरी सीट पर जातीय समीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां सबसे बड़ी आबादी अनुसूचित जाति की है और मुस्लिम मतदाताओं का भी चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है.

बिहार विधानसभा चुनाव में अतरी सीट पर दूसरे चरण में मतदान होंगे. कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में राजद की वैजयंती देवी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के रोमित कुमार और जनसुराज के शैलेंद्र कुमार शामिल हैं.

डीसीएच/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें