भागलपुर, 8 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को एक ही थाली के चट्टे बट्टे करार दिया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ जनता को गुमराह कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता समझदार है और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत में कहा कि पहले चरण की हुई बंपर वोटिंग से एक चीज स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और पीएम मोदी के आशीर्वाद से एनडीए भारी बहुमत से Government बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और अमित शाह की रणनीति से जो बिहार का माहौल बना है, वह एनडीए के पक्ष में है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर पूरी ताकत के साथ एनडीए को Government में लाएंगे.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ कानून को फाड़ने की बात करते हैं, जैसे कि पूर्व में राहुल गांधी ने किया था. उन्हें समझना चाहिए कि यह कानून संसद से पास हुआ है और मुसलमानों के हक में है. इसीलिए तेजस्वी यादव हो या फिर राहुल गांधी, मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें. मुसलमान भी यह जानता है कि Government उनकी बेहतरी के लिए यह संशोधन लेकर आई है.
भाजपा नेता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बिहार की जनता को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें. हुसैन ने दावा किया है कि बिहार की जनता का आशीर्वाद, खासतौर पर मुस्लिम मतदाताओं का रुझान एनडीए के पक्ष में है.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव हम भारी अंतर से जीत रहे हैं और मुस्लिम समुदाय भी हमारा समर्थन कर रहा है.
महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप के एनडीए में आने की संभावनाओं पर भाजपा नेता ने कहा कि एयरपोर्ट पर कई दल के नेता आपस में टकरा जाते हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि वे एनडीए में आ रहे हैं. मैं भी कई दलों के नेता से एयरपोर्ट पर मिलता हूं.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

पीएफआई पर ईडी की कार्रवाई, 67.03 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क

औकीब नबी के कहर के बाद सिमरजीत सिंह का जादू... सरफराज खान हो गए फेल, रणजी ट्रॉफी में एक दिन में बहुत कुछ हो गया

विश्व उर्दू दिवस: हिंदी की माटी पर भाषा का 'उर्दू' वाला श्रृंगार, आखिर आज की युवा पीढ़ी को क्यों पसंद आ रहा? जानिए मशहूर लेखकों की राय

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम फैसले पर भड़के अखिलेश यादव के भाई, प्रतीक ने क्रूर बताते हुए कहा- ऑनरेबल ऑर्डर नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं




