New Delhi, 30 सितंबर . अक्षरा सिंह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही social media क्वीन भी हैं. एक्ट्रेस को social media पर 6.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए social media पर हर अपडेट को शेयर करती हैं. अब महाअष्टमी के मौके पर एक्ट्रेस को माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया.
अक्षरा सिंह ने अपना social media अपडेट किया है. एक्ट्रेस सिर को पल्लू से ढक कर मंदिर पहुंचीं. वीडियो में एक्ट्रेस मां के चरणों में पान का पत्ता अर्पित कर रही हैं और माथे पर सिंदूर लगा रही हैं. एक्ट्रेस ने मां के पैरों में चंदन भी अर्पित किया. अक्षरा वीडियो में पूरे भक्ति भाव के साथ मां की अराधना करती दिख रही हैं.
अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘शुभ अष्टमी’.
बता दें कि अक्षरा सिंह धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, मां विंध्यवासिनी और मथुरा-वृंदावन भी जाती रहती हैं.
इससे पहले अक्षरा सिंह ने अपने पिता के साथ ‘तुम बदला लेता’ फनी ऑडियो पर रील बनाई थी. एक्ट्रेस हमेशा अपने पिता के साथ रील बनाती हैं और उन्हें ही असली ढाल मानती हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि उनके पिता ने बिना जज किए हर सही-गलत परिस्थिति में उनका साथ दिया. एक्ट्रेस अपने पिता पर जान लुटाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह दो फिल्मों में दिखने वाली हैं. एक्ट्रेस की पहली फिल्म निरहुआ के साथ आ रही है, जिसका नाम है ‘चार फेरे सात वचन’, जबकि दूसरी फिल्म है ‘अम्बे है मेरी मां’. दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस के दो ऑफिशियल सॉन्ग ‘भोली सी मईया’ और ‘Patna की जगुआर’ भी रिलीज हुए हैं. दोनों ही गानों को social media पर अच्छा रिस्पांस मिला है.
अक्षरा की मचअवेटेड फिल्म ‘रुद्रशक्ति’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन फैंस अब फिल्म के टीवी और यूट्यूब रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
–
पीएस/डीकेपी
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन