New Delhi, 10 नवंबर . दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में थार चोरी होने के मामले में Police ने एक आरोपी को धर दबोचा. Police ने उससे 1 लाख रुपए कैश, एक एप्पल आईपॉड, डिजाइनर गॉगल्स और महंगे जूते बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि वह अब तक कई लग्जरी एसयूवी चोरी की वारदात में शामिल रहा है.
28 अक्टूबर को उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति अपने दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली आया था. उसने अपनी थार बाहर पार्क की थी. अगली सुबह उठने पर वाहन गायब मिला. इस संबंध में रंजीत नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ रंजीत नगर त्रिभुवन नेगी के नेतृत्व और एसीपी/पटेल नगर सुनील कुमार गुप्ता की देखरेख में टीम बनाई गई.
टीम ने इलाके के cctv फुटेज और तकनीकी सबूतों का गहराई से विश्लेषण किया. चोरी हुई थार में रखे एप्पल आईपॉड की लोकेशन को ट्रेस किया गया, जिससे गाड़ी की मूवमेंट सिकंदराबाद, बुलंदशहर (यूपी) तक ट्रैक हुई.
गुप्त ऑपरेशन के दौरान Police ने एक किराए के मकान की पहचान की. 31 अक्टूबर को जब संदिग्ध वहां पहुंचा तो टीम ने दबिश देकर अनिल ( 25 वर्ष) निवासी सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया कि उसने चोरी की गई थार को अपने साथी राजू की मदद से सीवान में 2.5 लाख रुपए में बेच दी. उसे 1 लाख रुपए कैश एडवांस में मिला था, जबकि बाकी रकम बाद में देने की बात तय हुई थी.
इसके बाद टीम ने बिहार में भी ऑपरेशन चलाया. cctv फुटेज से दो व्यक्तियों की पहचान हुई जो आरोपी से डील कर रहे थे. इनमें से एक चोरी की थार लेकर हाईवे की ओर गया और दूसरा अनिल को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया. Police ने वहां इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन ट्रेस किया, जो मोहम्मद कयूम नामक व्यक्ति तक पहुंचा. उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई.
गिरफ्तार अनिल के खिलाफ दिल्ली के जामा मस्जिद, राजौरी गार्डन, कृष्णा नगर, आनंद विहार, फर्श बाजार और मानसरोवर पार्क थाने और उत्तर प्रदेश में 9 आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं.
Police अब चोरी की गई एसयूवी की बरामदगी और फरार आरोपी राजू व बिहार में मौजूद वाहन के खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

पाकिस्तान हुआ बेलगाम! भारत के एकमात्र विदेशी अयनी एयरबेस से हटने का क्या होगा अंजाम..चीन का तिकड़म शुरू

Nagaur बंधक बनाकर विवाहिता के साथ करता रहा दुष्कर्म, फिर हुआ ऐसा कि…

9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के: कौन है ये क्रिकेटर

दुनिया काˈ सबसे महंगा पर्स लेकर घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत﹒

160 सीट जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: जीतन राम मांझी




