New Delhi, 8 अक्टूबर . दिल्ली Police की अपराध शाखा ने jaipur में डकैती के मामले में 2017 से फरार अंतरराज्यीय इनामी अपराधी इमरान को गिरफ्तार किया है. खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने उसे Haryana के पलवल में पकड़ा, जहां वह ट्रक चालक के रूप में काम करता था.
अपराधी इमरान कई डकैती के मामलों में शामिल था और उस पर 5,000 रुपए का इनाम भी घोषित था. Rajasthan Police ने दिल्ली Police से इमरान को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस गिरफ्तारी टीम में दिल्ली Police की अपराध शाखा के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एसआई अमित ग्रेवाल, नरेंद्र सिंह, एएसआई कमल, हेड constable दिनेश, इरशाद और नहान शामिल थे.
टीम ने यह कार्रवाई थाना मुरलीपुर jaipur में 21 अप्रैल 2017 को दर्ज First Information Report के तहत की, जिसमें इमरान और उसके साथियों ने मुरलीपुरा क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर चालक को बंधक बनाया और 40 लाख रुपए के प्लास्टिक के दाने लूट लिए थे. लूट के बाद चालक और ट्रक को सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया था.
इसके बाद दिल्ली Police की अपराध शाखा ने कई अपराधों में शामिल फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए चल रहे अभियान के तहत इमरान का पता लगाने के लिए अपने मुखबिरों को लगाया. जिसके बाद Wednesday को मिली सूचना के आधार पर टीम ने पलवल में छापा मारा, जहां पता चला कि इमरान कोल्हापुर जाने की तैयारी में था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधी इमरान के खिलाफ Rajasthan के अजमेर में थाना किसनगढ़ और jaipur के थाना मुरलीपुरा सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज है. Rajasthan Police अब अपराधी से पूछताछ कर रही है.
इमरान ने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है और अपने गिरोह के बारे में भी बताया है. Rajasthan Police टीम बनाकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!