मुंबई, 14 मई . मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के मुताबिक, बाबूराव मधुकर देशमुख (उम्र 57) को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी ने एक बयान में बताया कि मुंबई के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबूराव मधुकर देशमुख को एसीबी ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उन्हीं के पुलिस स्टेशन में रंगे हाथों पकड़ा गया है.
एसीबी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता एक शैक्षणिक ट्रस्ट का ट्रस्टी है और 15 अगस्त, 2024 को कुछ व्यक्तियों के समूह ने कथित तौर पर स्कूल का गेट तोड़ दिया. इसके बाद वे ट्रस्ट परिसर में जबरन घुस गए थे. ट्रस्टी ने मुंबई के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन और चैरिटी कमिश्नर में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले में शिकायतकर्ता की सहायता करने और चैरिटी कमिश्नर कार्यालय से अंतिम आदेश आने तक जबरदस्ती स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए देशमुख ने कथित तौर पर 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
एसीबी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबूराव देशमुख ने कथित तौर पर ट्रस्टी से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और बातचीत के बाद 2.5 लाख रुपए राशि तय हुई थी. देशमुख को 1 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए पकड़ा गया. एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था और बाद में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
–
एफएम/एएस
You may also like
क्या ट्रंप दुनिया भर में दबदबा क़ायम करने के लिए ट्रेड को कर रहे हैं इस्तेमाल?
इस डिफेंस पीएसयू के मुनाफे में दर्ज की गई गिरावट, लेकिन फिर भी ये अनुमान से कही ज़्यादा, कंपनी की ऑर्डर बुक है बेहद स्ट्रॉन्ग
सीजफायर के बावजूद बाज़ नहीं आया पाकिस्तान, राजस्थान के इस जिले में लोकल मीडिया ग्रुप पर साइबर हमला कर फैलाई अफवाहें
दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, 9 करोड़ का धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Sugar-free protein laddoo : डायबिटीज में भी लें स्वाद का मजा, मिनटों में बनाएं हेल्दी मिठाई