मुंबई, 17 अप्रैल . मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से कुख्यात सबीना शेख को भारी मात्रा में कोकीन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया.
मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) की इस कार्रवाई में कुल 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपए आंकी गई है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना शेख अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है. सूचना के आधार पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपए नकद बरामद हुए. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 17.74 करोड़ रुपए है.
सबीना की गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन आगे बढ़ाई गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. सबीना की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को गिरफ्तार किया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत 3.90 करोड़ रुपए) और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई.
इसके बाद पुलिस ने वसई के एवरशाइन नगर से एक विदेशी महिला क्रिस्टाबेल एनजेई को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से 64.98 लाख रुपए की कोकीन, भारतीय मुद्रा और विदेशी करेंसी (अमेरिकन डॉलर समेत) बरामद की गई. क्रिस्टाबेल एनजेई के बारे में पता चला कि वह कैमरून की नागरिक है. पुलिस उसके कागजातों की जांच कर रही है. यह भी पता किया जा रहा है कि उसके पास वैध कागजात हैं या नहीं.
पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, इवेंट्स और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी. सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है. वह भारतीय नागरिक होने के कारण बिना शक के बड़े नेटवर्क को संभालती थी और विदेशी सप्लायर्स के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसी वजह से उसे “ड्रग्स क्वीन” कहा जाता है.
क्राइम ब्रांच ने सबीना और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी), 21(सी), 22(सी), और 29 के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जीत के बाद रोहित शर्मा को मिला खास अवॉर्ड, जिसके बाद हिटमैन का लुक देखने लायक था
पटना में पहली बार एयर शो, स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को सलामी
बारिश में डांस और छाते के नीचे रोमांस: एक दिलचस्प वीडियो
BCCI ने 2024-2025 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की, नए खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या सनी देओल का 'जाट 2' बनेगा पहले से भी बड़ा हिट? जानें क्या कहा अभिनेता ने!