Top News
Next Story
Newszop

सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड

Send Push

नई दिल्ली, 27 सितंबर . क्रिकेट में रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड का विश्व रिकॉर्ड है और उनके हमवतन विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक हैं.

सचिन ने 1989 से 2013 तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सर्वाधिक 664 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 76 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है. सचिन ने टेस्ट में 14 और वनडे में 62 बार यह पुरस्कार जीता है. सचिन वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच रहकर इस मामले में विराट से काफी आगे हैं.

दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के मौजूदा महान बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं. कोहली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 534 मैचों में अबतक 67 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड हासिल किया है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10, वनडे में 41 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने हैं. विराट ने टी20 से संन्यास ले लिया है. उनके पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही बचा है.

तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए अपने करियर में 586 मुकाबले खेले. इस बीच वह 58 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. जयसूर्या को टेस्ट क्रिकेट में चार, वनडे में 48 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छह बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.

इस क्रम में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ( 519 मैच , 57 अवार्ड) चौथे और श्रीलंका के कुमार संगकारा (594 मैच, 50 अवार्ड) पांचवें स्थान पर हैं. मौजूदा भारतीयों में कप्तान रोहित शर्मा 484 मैचों में 42 बार यह अवार्ड जीतकर नौंवें स्थान पर हैं.

आरआर/

The post सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now