लखनऊ, 19 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Chief Minister सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. Chief Minister कार्यालय ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी.
Chief Minister कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
मथुरा में Saturday सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि लगभग 30 लोग घायल हुए. पहला हादसा मथुरा के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 140 पर करीब 3 बजे हुआ, जिसमें एक ईको कार एक अज्ञात वाहन से टकराई. इसमें कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. दूसरी घटना बलदेव थाना क्षेत्र में ही यमुना एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 131 पर हुई, जहां एक बस पलट गई. इस घटना में 29 यात्री घायल हुए.
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक, दोनों हादसे वाहन चालकों को संभवत: नींद आने के कारण हुए. मथुरा के जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है. साथ ही, दोनों अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की है.
आगरा निवासी राकेश सिंह ने इस दुर्घटना में अपने भाई, दो भतीजे और दो भांजों को खोया है. उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, “वे आगरा के रहने वाले हैं. उनके भाई दिल्ली से आगरा भंडारा करने के लिए आ रहे थे. रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें भाई और दो भतीजों की मौत हो गई. दो भांजे दलबीर और पारस का भी निधन हुआ है. अन्य व्यक्ति इनका दोस्त था, जो दिल्ली से आ रहा था.”
उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उनके भाई भंडारा कराने के लिए आ रहे थे. हादसे में उनकी भाभी और एक भतीजी घायल हुई हैं, जिनको आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा, बस हादसे में घायल व्यक्ति ने कहा, “दिल्ली से आगरा के लिए बस जा रही थी. रास्ते में अचानक से बस पलट गई. हादसे के समय बस में करीब 50-60 लोग सवार थे.”
–
डीसीएच/
The post मथुरा सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया, घायलों के समुचित इलाज के निर्देश first appeared on indias news.
You may also like
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम लिया वापस
दरभंगा: फ्लाइट में 9 घंटे का इंतजार, नूडल्स से मिटाई भूख, टेक ऑफ से पहले उड़ान रद्द
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल