कोलकाता, 15 अगस्त . भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने Friday को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वो निश्चित तौर पर उन्होंने अनुभव किया है.
अधिकारी ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब मेरे क्षेत्र में कई लोग घायल हुए थे, तो आरएसएस के कार्यकर्ता ने 700 यूनिट ब्लड डोनेट किया था. ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जो कुछ भी आरएसएस के संबंध में कहा है, वो बिल्कुल ठीक है. मैं समझता हूं कि वो उनका निजी तौर पर अनुभव रहा होगा.
वहीं, विवेक अग्निहोत्री की ओर से ‘बंगाल फाइल्स’ लाए जाने के संबंध में जब सुवेंदु अधिकारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह सब तो पश्चिम बंगाल में पिछले लंबे समय से चल रहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है. आज की तारीख में आप यह सब किसी से छुपा नहीं सकते हैं. मैं समझता हूं कि यह सब सभी लोग अपने मोबाइल फोन में देख लेंगे. आप इसे दबा नहीं सकते हैं. वहीं, इसकी आड़ में पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी जिस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, वह भी सच सामने आ जाएगा. कुछ भी नहीं छुपाया जा सकेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की और कहा कि पिछले 100 वर्षों से यह संगठन राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है. यह संगठन दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. देश आरएसएस की 100 साल की समर्पित यात्रा पर गर्व करता है. इस संगठन की हमेशा से ही सेवा और समर्पण पहचान रही है. यह संगठन हमेशा से ही राष्ट्र की सेवा की दिशा में तत्पर रहा है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 138 सैनिकों की मौत! शरीफ ने खुद बांटे मरणोपरांत मेडल, मुनीर की खुली पोल
मकर राशिफल आज: जानें स्वास्थ्य, प्यार और करियर का हाल!
निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दर्दनाक हादसा...
India Economic Strategy: चीन के खिलाफ या अमेरिका के साथ...भारत के लिए कौन सी आर्थिक रणनीति होगी बेहतर? अमेरिकी प्रोफेसर का जवाब
मप्रः छतरपुर में एटीएम में कैश लोड करने जा रही टीम से कट्टे की नोक पर 61 लाख की लूट