मुंबई, 6 अप्रैल . राम नवमी के पावन अवसर पर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने रामलीला का आनंद लिया और इस अनुभव को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया.
मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में मृणाल हाथ जोड़कर कैमरे की ओर मुस्कराती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पीले और सफेद रंग का सलवार-कमीज पहना था और सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था, जो उनके श्रद्धा भाव को दर्शाता है.
इससे पहले इस सप्ताह, मृणाल ने अपने पिता उदयसिंह बी ठाकुर के साथ बचपन की यादें ताजा कीं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह झूले पर बैठी हैं और उनके पिता उनके पास खड़े हैं. इस भावुक पल को कैप्शन के साथ साझा किया गया: “बचपन की यादें! हाय पापा, लव यू पापा.” वीडियो के बैकग्राउंड में आतिफ असलम का मशहूर गाना ‘मेरी कहानी’ भी बज रहा था.
बता दें कि मृणाल ठाकुर की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अक्सर उनके पिता के साथ की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलते हैं, जो उनके गहरे पारिवारिक रिश्ते को दर्शाते हैं.
मृणाल जल्द ही अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘डकैत’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ ‘मेजर’ फेम अभिनेता आदिवी शेष रोमांस करते दिखाई देंगे. इस पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शनील देव ने किया है और इसे सुप्रिया यरलगड्डा और सुनील नारंग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
‘डकैत’ की कहानी एक ऐसे अपराधी की है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए बेताब है, जिसने उसके साथ विश्वासघात किया है. फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
इसके अलावा मृणाल को जल्द ही बहुचर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा. यह फिल्म 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. सीक्वल में अजय देवगन के साथ-साथ संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे टीम में सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन की वापसी
Google TV Now Mandates 'Free TV' Shortcut on All New Remotes Starting April 2025
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⁃⁃
भोलेनाथ के 5 रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिर. जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश ⁃⁃