Top News
Next Story
Newszop

महिला टी20 विश्व कप का थीम सॉन्ग 'व्हाटएवर इट टेक्स' हुआ लॉन्च

Send Push

दुबई, 23 सितंबर . महिला टी20 विश्व कप 2024 के आगाज में अब चंद दिन बाकी है. इससे पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट का ऑफिशियल थीम सॉन्ग जारी कर दिया है. इसका नाम ‘व्हाटएवर इट टेक्स’ हैं. ये साउंडट्रैक ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप डब्ल्यू.आई.एस.एच., म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी, कंपोजर पार्थ पारेख और बे म्यूजिक हाउस द्वारा बनाया गया है.

साउंडट्रैक के साथ आधिकारिक संगीत वीडियो भी लॉन्च किया गया. इसमें महिला क्रिकेट के यादगार क्षणों की हाइलाइट क्लिप है. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के हुक स्टेप को भी शामिल किया गया है, जो वो कई बार मैदान पर यह स्टेप करती हुई नजर आईं हैं.

ये सॉन्ग 1:40 मिनट का है. इसके साथ ही डांसर भी इस सॉन्ग में बेहतरीन डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

आईसीसी ने एक बयान में बताया, “आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण के लिए पॉप सॉन्ग को शामिल किया गया है. उम्मीद यही है कि इससे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और युवा प्रशंसकों के बीच टूर्नामेंट को लेकर उत्साह बढ़ेगा.

ट्रैक में युवा एनर्जी और मॉर्डन म्यूजिक का तड़का है, जो खेल में सशक्त महिलाओं के मेगा इवेंट का जश्न का रोमांच और बढ़ाती है.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से यूएई में होना है. भारतीय महिला टीम खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है. पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी इवेंट, अंतरराष्ट्रीय सीरीज और घरेलू सत्र में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय महिला टीम वैश्विक मंच पर अपना हुनर आजमाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. पिछले कुछ आंकड़े और प्रदर्शन के आधार पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली ये सेना इस बार खिताब के साथ स्वदेश लौटना चाहेगी.

क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार है, जबकि भारतीय महिला टीम अपना विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को उनका सामना पाकिस्तान से होगा.

चाहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात हो या फैंस का सपोर्ट धीरे-धीरे महिला क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं. इसलिए अगले महीने यूएई में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम से भी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद की जा रही है.

जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी की बड़े दावेदारों में से हैं वहीं, दिग्गज खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम भी इस दौड़ में शामिल है. हालांकि, अगर भारत को कामयाबी चाहिए तो टीम के सभी खिलाड़ियों को दमदार खेल दिखाना होगा.

एएमजे/जीकेटी

The post महिला टी20 विश्व कप का थीम सॉन्ग ‘व्हाटएवर इट टेक्स’ हुआ लॉन्च first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now