New Delhi, 18 सितंबर . दिल्ली-एनसीआर और Haryana में अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंग्स के खिलाफ Police ने बड़ा एक्शन लिया. आउटर नॉर्थ जिला Police की लगभग 40 टीमें टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवाना-राजेश बवाना गैंग, जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग और काला जठेड़ी गैंग के सदस्यों और उनके सहयोगियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान की.
इन छापेमारियों में कई स्थानों से भारी मात्रा में नकदी, हथियार और कीमती सामान बरामद किया गया है. Police की कार्रवाई में अब तक कई First Information Report दर्ज की गई हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
इस अभियान के तहत दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में भी Police ने बड़ी कार्रवाई की. Police को इनपुट मिला था कि भगवान नाम का व्यक्ति गैंगस्टरों के संपर्क में है और उनके लिए आर्थिक सहयोग करता है. जांच में सामने आया कि भगवान नाम का यह व्यक्ति एक किन्नर का पति है और उसके पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में संपत्ति जमा है.
Police ने जब शाहबाद डेयरी स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वहां से 46 लाख रुपए नकद, 14 किलो चांदी और करीब डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ. मौके पर ही भगवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
Police अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और छानबीन जारी है कि यह पैसा कहां से आया और इसका किन आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा था.
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की वित्तीय जांच की जा सके. Police सूत्रों के अनुसार, बरामद कैश और सोने-चांदी के स्रोत का पता लगाने के लिए मनी ट्रेल की जांच की जा रही है. आशंका है कि यह रकम गैंगस्टरों की वसूली, ड्रग्स और अन्य गैरकानूनी धंधों से जुड़ी हो सकती है.
गैंग्स के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. Police कमिश्नर के निर्देश पर गठित की गई विशेष टीमों को दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में और भी ठिकानों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
हमें बचपन की बातें याद क्यों नहीं रहती हैं
What IS EPFO Passbook Light In Hindi: क्या है ईपीएफओ का पासबुक लाइट?, लाखों कर्मचारियों की बड़ी दिक्कत इससे होगी खत्म
Asia Cup 2025: अक्षर पटेल और हर्षित राणा OUT! पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
गरुड़ पुराण में वर्णित पांच लोग जिनसे प्यार से बात करना बेकार है
काजू बादाम नहीं बल्कि रात` को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल