Top News
Next Story
Newszop

2027 के बाद भाजपा की किसी राज्य में सरकार नहीं होगी : सुनील सिंह साजन

Send Push

लखनऊ, 25 सितंबर . समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने कहा, साल 2027 के बाद भाजपा की किसी भी राज्य में सरकार नहीं होगी. इसकी शुरुआत साल 2027 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से होगी.

से बुधवार को बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में जिस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर हम देखते हैं, वह हम सभी को विचलित करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. लेकिन, हम यह कहना चाहते हैं कि योगी सरकार में सरकारी कर्मचारी, रेस्टोरेंट, जूस की दुकान की जांच क्यों नहीं करते हैं. अगर जांच होती भी है तो कोई नहीं बताता है कि जांच के दौरान क्या निकला. क्योंकि, यहीं से इनका भ्रष्टाचार का खेल शुरू होता है. योगी सरकार इसमें भी जाति ढूंढ रही है.”

बलात्कार के एक मामले पर सुनील सिंह ने कहा, “14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरा उत्तर प्रदेश अपमानित महसूस करता है. सवाल यह है कि सरकार कहां है. सीएम योगी बड़ी-बड़ी बात करते हैं. लेकिन कहां है कानून व्यवस्था, जमीन कब्जा करने वालों में सरकार का कोई डर क्यों नहीं है.’

भाजपा के नेता कहते हैं कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “भाजपा ने उत्तर प्रदेश को गुंडाराज बना दिया है. अब यहां के किसान, दलित, पिछड़ों, युवाओं ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार को साल 2027 के विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाना है.”

कंगना रनौत के एक बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता है कि भाजपा में बड़ा नेता कौन है. कंगना रनौत हैं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री कृषि कानून लेकर आए. लेकिन, जब किसानों ने विरोध किया तो इसे वापस लेना पड़ा. अब कंगना रनौत फिर से बयान देती हैं. यह वही कंगना रनौत हैं जो देश के किसानों को आतंकवादी कहती हैं. किसान के परिवार से कहती हैं कि किसान परिवार की महिलाएं 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठती थी. यही वजह है कि उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ा था.”

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा साफ हो रही है.

डीकेएम/जीकेटी

The post 2027 के बाद भाजपा की किसी राज्य में सरकार नहीं होगी : सुनील सिंह साजन first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now