New Delhi, 26 अक्टूबर . अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ में रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली लड़की याद है? हम बात कर रहे हैं पूजा बत्रा की, जो Monday को अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगी.
एक्ट्रेस भले ही Bollywood से दूर हैं, लेकिन social media पर अपने फैंस के साथ पूरी तरह से कनेक्ट हैं. पूजा का social media उनकी खूबसूरत फोटोज से भरा है.
पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्टूबर 1974 को फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ. उनके पिता रवि बत्रा भारतीय सेना में अधिकारी थे और उनकी मां नीलम बत्रा भी मॉडलिंग में हाथ आजमा चुकी थीं. पूजा की शुरुआती पढ़ाई पंजाब से हुई और उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
साल 1993 में जब एक्ट्रेस मात्र 18 साल की थीं, तब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल जीता और मिस एशिया पैसिफिक में तीसरी रनर अप रहीं थीं. मॉडलिंग शो जीतने के बाद पूजा ने India में शैम्पू ‘हेड एंड शोल्डर्स’ को लॉन्च किया था. एक मॉडल के रूप में उन्होंने 250 से ज्यादा विज्ञापन और मॉडलिंग शो भी किए. हालांकि सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें लिरिल साबुन के विज्ञापन से मिली थी.
मॉडलिंग में अपार सफलता पाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और पहली ही फिल्म अनिल कपूर के साथ की. साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ में उन्हें देखा गया. फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद पूजा ने बैक टू बैक फिल्में की. उन्हें 1997 में आई ‘चंद्रलेखा,’ 1999 में ‘आई हसीना मान जाएगी’ और मलयालम फिल्म ‘मेघम,’ 2001 में आई ‘नायक,’ और 2003 में आई ‘तलाश’ में देखा गया.
फिल्मों से एक्ट्रेस को बड़ी पहचान मिली, लेकिन निजी जीवन ने उनके करियर को चौपट कर दिया. साल 2003 में ही उन्होंने अमेरिका में रहने वाले सर्जन डॉ. सोनू एस. अहलूवालिया से शादी की. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन 2011 में दोनों का तलाक हो गया. हालांकि पूजा की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दी और साल 2019 में उन्होंने Bollywood Actor नवाब शाह के साथ नया जीवन शुरू किया.
–
पीएस/एएस
You may also like

OnePlus 15 और Ace 6 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए क्या होंगी कीमतें और स्पेसिफिकेशन

पाकिस्तान के जहरीले जनरल की ढाका यात्रा... बांग्लादेश के साथ दक्षिण एशिया में OIC बनाने की कोशिश, मुनीर आर्मी की चाल समझिए

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान आतंकवादी घोषित! कानूनी कार्रवाई के साथ आवाजाही पर लग सकता हैं...

12 साल किराए पर रहकर क्या बन सकते हैं घर के` मालिक?

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का शराब के नशे में वीडियो वायरल, प्रशासन में खलबली




