नई दिल्ली, 3 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं और आज भी कहते हैं कि हम आतंकवाद को कुचलने के लिए भारत सरकार के साथ है और उन्हें पूरा समर्थन है.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना को बारह दिन हो चुके हैं. मैंने कानपुर में उस पीड़िता से मुलाकात की, जिसके सामने आतंकियों ने उसके पति को मार दिया. आज मेरे साथ पूरा देश न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है. हम इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग करते हैं. हम दोहराते हैं कि हम आतंकवाद को खत्म करने और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का पूरा समर्थन करते हैं.
जाति जनगणना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से पीएम मोदी को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि उन्होंने क्या लिखा है. लेकिन, राहुल गांधी ने इस पर साफ तौर पर कहा है कि इसे निश्चित समयसीमा पर लागू कर देना चाहिए. हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द जाति-जनगणना होनी चाहिए. विकास की मुख्यधारा से जो वर्ग पीछे छूट गया है, उसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
नींद उड़ जाएगी, कांग्रेस पर पीएम मोदी की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ है. मेरे दिल को चोट पहुंची है. मेरी नजर में पूर्व पीएम की जो छवि बनी हुई है, पीएम मोदी उसमें दूर-दूर तक नहीं हैं. केरल में उन्होंने वैसा व्यवहार नहीं किया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई. देश आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था. ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई. पूरा विपक्ष केंद्र सरकार को अपना समर्थन दे रहा था, तब पीएम मोदी बिहार के दौरे पर जाते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि इस वक्त आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से ज्यादा बिहार कैसे महत्वपूर्ण हो सकता है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि पहलगाम की घटना के बाद कोई चैन से सो नहीं पा रहा है. देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ 〥
चाय या कॉफी पीने से पहले इस चीज का जरूर करें सेवन, फिर जीवन में कभी नहीं होगी एसिडिटी की समस्या 〥
दही खाने के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना तबियत हो जाएगी खराब, फिर जाना पड़ेगा हॉस्पिटल 〥
रविवार से इन 4 राशियों के जीवन में बन रही गणपति बप्पा की कृपा, मिटठी को सोना बनाएंगे ये लोग
यह योग थाइराइड और ब्लड प्रेशर का रामबाण उपाय है 〥