Mumbai , 17 अगस्त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है. इस यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है. जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन इस यात्रा की तारीफ कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी पर हमलावर है.
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी गए, कांग्रेस का सफाया हो गया.
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि सबसे पहले, उन्हें यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी जहां भी गए हैं, कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है. अब उन्होंने बिहार में कदम रखा है, तो कांग्रेस का यहां भी वही हश्र होने वाला है.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से यूपी में अखिलेश यादव को नुकसान हुआ, ठीक उसी तरह से बिहार में तेजस्वी यादव को भी होगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है. जनता नीतीश कुमार को सपोर्ट करने वाली है.
जफर इस्लाम ने से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसके सामने सभी संस्थाएं और राजनीतिक दल समान हैं. आयोग बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से काम करता है. इस तरह के आरोप लगाना गलत है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि अगर आप झूठे आरोप लगाते हैं, तो सबूत पेश करें. अगर सबूत नहीं है, तो अदालत जाएं. बिना सबूत के ऐसे दावे बेबुनियाद माने जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने के नाम पर संवैधानिक संस्थाओं को कलंकित कर रहे हैं. हकीकत यह है कि लोगों को गुमराह कर वह अपनी हार को किसी तरह रोकना चाहते हैं. चुनाव आयोग ने इस बात को दोहराया कि राहुल गांधी झूठे आरोप लगाने के बजाय सबूत दें. संतुष्ट न होने पर उनको कोर्ट जाना चाहिए. जनता यह समझ चुकी है कि राहुल गांधी हारने का ठीकरा कहीं न कहीं फोड़ना चाहते हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसानˈ 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
गुलजार की फिल्म 'लेकिन' का संगीत: प्रेम, अकेलापन और यादों की यात्रा
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित