New Delhi 23 सितंबर, . Bollywood की स्टाइलिश अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर चुके हैं और आज Tuesday को फिल्म का गाना ‘है सच तो यही, तू है मेरी’ रिलीज कर दिया गया. इस बीच एक्ट्रेस अपने नए साड़ी लुक को लेकर social media पर छा गई हैं. एक्ट्रेस के लिए ये साड़ी बहुत खास है, क्योंकि ये साड़ी उनकी मां श्रीदेवी की हैं.
जाह्नवी कपूर ने अपने social media अकाउंट पर साड़ी में फोटोज पोस्ट की हैं. साड़ी 8 साल पुरानी है, जिसे श्रीदेवी ने अपने लिए डिजाइन कराया था.
इस साड़ी का ब्लाउज social media पर काफी पसंद किया गया था. अब जाह्नवी ने वही साड़ी पहनी है और वह भी बिना किसी बदलाव के. एक्ट्रेस ने ब्लैक और ब्लू साड़ी के साथ कुंदन का हैवी नेकलेस कैरी किया है, जिसमें लाल स्टोन भी मौजूद हैं. एक्ट्रेस ने सेड के साथ पिकॉक स्टाइल ईयररिंग भी कैरी किए हैं, जिससे उनके लुक पर चार-चांद लग गए हैं.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एलिगेंट पोज भी दिए हैं जिससे बिल्कुल क्वीन वाइव आ रही हैं. एक्ट्रेस ने साइड फेस पोज भी सादगी के साथ दिए है, जिससे एक्ट्रेस बिल्कुल श्रीदेवी वाला फील दे रही हैं. जाह्नवी का ये क्वीन लुक फैंस को बहुत पसंद आया है और वह जाह्नवी में श्रीदेवी की छवि देख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- श्रीदेवी जी को कितनी सुंदर श्रद्धांजलि! दूसरे यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल श्रीदेवी के जैसी दिख रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- आज आपकी मां को आप पर गर्व हो रहा होगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की एक नहीं दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. 26 सितंबर को एक्ट्रेस की फिल्म होम बाउंड आ रही है, जिसमें वह ईशान खट्टर के साथ दिखने वाली हैं, जबकि उनकी दूसरी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी दशहरा पर रिलीज होगी.
–
पीएस/वीसी
You may also like
'भारत की न्याय व्यवस्था कानून पर टिकी है, बुलडोज़र पर नहीं' – CJI बी. आर. गवई का बड़ा बयान
Rajasthan: अब आमजन के हित में प्रदेश सरकार ने उठा लिया है ये कदम
Eye Care Tips- क्या आंखों पर लगा मोटा चश्मा हटाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत` चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक