Mumbai , 16 जुलाई . महाराष्ट्र के भाजपा विधायक और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजय केनेकर ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुलदाबाद का नाम बदलकर रत्नपुर करने की मांग की है.
खुलदाबाद में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र स्थित है, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. केनेकर ने इस पत्र में छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान में रत्नपुर में एक भव्य स्मारक बनाने की भी मांग की है. केनेकर ने बयान दिया कि खुलदाबाद का ऐतिहासिक नाम रत्नपुर था, जिसे औरंगजेब के शासनकाल में बदला गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आक्रमणकारियों के इतिहास को बढ़ावा देकर छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज जैसे वीरों की गौरवशाली कहानियों को दबाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा, “जब हम खुलदाबाद जाते हैं और वहां औरंगजेब का नाम देखते हैं, तो हमारा खून खौल उठता है. इसलिए, हम इस स्थान का नाम बदलकर रत्नपुर करने और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान को सम्मान देने के लिए एक स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं.”
केनेकर ने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पिता शाहजी राजे भोसले, संभाजी महाराज और उनके साथी संताजी घोरपड़े, दादाजी जाधव और ताराबाई रानी जैसे वीरों ने औरंगजेब के खिलाफ हिंदवी स्वराज की लड़ाई लड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इनके इतिहास को छिपाने का काम किया. अब भाजपा इस इतिहास को उजागर करने और औरंगजेब के विचारों को दफन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह मांग उस समय सामने आई है जब हाल ही में खुलदाबाद में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ा है. इससे पहले, शिवसेना नेता और सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाठ ने भी खुलदाबाद का नाम रत्नपुर करने का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा था कि यह स्थान मूल रूप से रत्नपुर के नाम से जाना जाता था और औरंगजेब के आगमन के बाद इसका नाम बदला गया.
–
वीकेयू/एएस
The post महाराष्ट्र : भाजपा नेता संजय केनेकर ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र, खुलदाबाद का नाम रत्नपुर करने की मांग first appeared on indias news.
You may also like
ind vs eng: चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो सकती हैं ये खास उपलब्धि, बस करना हैं ये छोटा सा काम
WATCH: हरलीन देओल के रनआउट पर फैंस ने काटा बवाल, बोले- 'मैडम को सोकर आना चाहिए था'
वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे तुम्हारा रास्ता अलग… अखिलेश यादव संग वायरल वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य का जवाब
Jokes: मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी, दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी, लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी, पढ़ें आगे..
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव! अब टिकट लेना होगा पहले से ज्यादा आसान, पढ़े पूरी रिपोर्ट