Mumbai , 11 जुलाई . सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर Friday को जारी किया गया. फिल्म की कहानी में दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया गया है.
धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में प्रेमकहानी की एक झलक देखने को मिल रही है. “अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए” – यही फिल्म की थीम बताई जा रही है.
फिल्म में दोनों पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर Friday को रिलीज हुआ. चंद मिनटों के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.
इससे पहले अभिनेता ने एनडीटीवी युवा इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि इसने उन्हें अपनी जड़ों को तलाशने का मौका दिया.
सिद्धांत ने कहा, “मैं सबसे पहले रिलीज की तारीख बताना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि करण इसे देख रहे होंगे. लेकिन हां, हमने वाकई में एक मजबूत और जड़ों से जुड़ी फिल्म बनाई है. आम तौर पर मुझे शहरी कैरेक्टर के लिए संपर्क किया जाता है, लेकिन मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर बलिया से आता हूं और यह पहली बार है, जब मैं इस तरह के जॉनर को आजमा रहा हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है, जिसमें बहुत कमाल की को-एक्ट्रेस तृप्ति हैं. काश मैं और भी कुछ शेयर कर पाता, लेकिन अभी के लिए मैं ट्रेलर को ही बोलने दूंगा. यह इस साल बहुत जल्द रिलीज होगा. उम्मीद है कि ऐसा होगा.”
शजिया इकबाल के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है, जो हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक थी. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/एकेजे
The post ‘धड़क-2’ का ट्रेलर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में first appeared on indias news.
You may also like
Italy ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया, टी20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
IMD Weather Alert: सावन के पहले ही हफ्ते में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने 12 से 17 जुलाई तक तूफान और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया '
महिला को सालों से आती थी डकारें, डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन '
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर में बज रहा है, जानिए कौन हैं ये सितारे '