चमोली, 11 जुलाई . उत्तराखंड शासन के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने Thursday को चमोली जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों बद्रीनाथ, माणा और औली का भ्रमण कर पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सचिव ने बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इनमें रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, बैकुंठ द्वार, सिविक एमेनिटी भवन, निर्माणाधीन अस्पताल भवन और एनपीसीसी द्वारा बनाई जा रही मल्टीस्टोरी पार्किंग शामिल हैं. उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित की जाए.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने बद्रीश झील और शेषनेत्र झील का भी निरीक्षण किया और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को झीलों की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने ड्रेनेज प्लान को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया. इसके बाद सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत भारत के प्रथम गांव माणा का दौरा किया. वहां उन्होंने माणा अराइवल प्लाजा, केशव प्रयाग और भीमपुल जैसे प्रस्तावित विकास स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य स्थानीय समुदाय के सहयोग से पूर्ण किए जाएं, ताकि विकास प्रक्रिया में जन भागीदारी सुनिश्चित हो.
सचिव ने औली में पर्यटक आवास गृह, चेयर लिफ्ट और स्कीइंग स्लोप का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अधिकारियों से औली रोपवे से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने औली में स्थित तीनों पर्यटक आवास गृहों के उन्नयन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही, 600 मीटर लंबी अप्रोच रोड की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को आकलन तैयार कर शासन को प्रेषित करने को कहा.
इसके अलावा उन्होंने तपोवन में पर्यटक आवास गृह के संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. तपोवन में स्थित प्राकृतिक गर्म पानी के स्रोत के संरक्षण के लिए भी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा.
सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के इस दौरे से क्षेत्र में पर्यटन विकास को गति मिलने की उम्मीद है. उनके निर्देशों से बद्रीनाथ, माणा और औली में पर्यटन सुविधाओं के उन्नयन और गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी.
–
एकेएस/एकेजे
The post उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा first appeared on indias news.
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '