मुंबई, 16 मई . साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को 42वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके जन्मदिनपर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन उन्हें एक बड़ा सरप्राइज देंगे. इस सरप्राइज का इशारा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया. यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है.
दरअसल, ऋतिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ”हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा यकीन मानिए, आपको कोई अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है. ‘वॉर 2’ के लिए तैयार हैं?”
उनके पोस्ट से फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि वह जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी, जैसे फर्स्ट पोस्टर, टीजर या उनके लुक्स की झलक शेयर करेंगे.
सूत्रों की मानें तो, फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ी टीम 20 मई को, यानी जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने की तैयारी में है. टीजर रिलीज के साथ ही प्रमोशनल सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद आने वाले हफ्तों या महीनों में ऑफिशियल ट्रेलर, किरदारों के पोस्टर जैसी चीजें रिलीज की जाती रहेंगी.
फिल्म में एनटीआर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धलीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. यह 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था. ‘वॉर 2’ के अलावा ऋतिक की झोली में ‘कृष 4’ भी है.
–
पीके/केआर
You may also like
16 मई से शुरू होगी शुभ घड़ी, इन राशि वाले लोगों को मिलेगा सच्चा प्यार, दूर होंगे सभी दुख
हनुमानगढ़ में सड़क पर मचा हड़कंप! अचानक आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती प्राइवेट बस, 10 मिनट में टला बड़ा हादसा
Jaunpur News: जौनपुर में कूलर की हवा के लिए बाराती की हत्या, तनाव के बीच पुलिस ने संपन्न कराई शादी
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
Train News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बदला गया अरावली एक्सप्रेस का रूट, इस बात का रखें विशेष ध्यान