नई दिल्ली, 17 अप्रैल . दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया.
हालांकि, आग की चपेट में आने से बिल्डिंग के पास पार्किंग में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां जल गईं. पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह 4 बजे दी गई. इसके बाद दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई.
अग्निशमन विभाग के अनुसार, गुरुवार तड़के दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
आग घरेलू सामानों में लगी और इमारत के स्टिल्ट पार्किंग क्षेत्र में मौजूद कई वाहनों तक फैल गई. इमारत में ग्राउंड से ऊपर चार मंजिलें हैं और स्टिल्ट स्तर पर पार्किंग की सुविधा है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल या मौत नहीं हुई है. आगे की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी. आग की सूचना मिलने पर 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. तुरंत आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था. हालांकि, इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी.
ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली के आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई थी. आग पहले टमाटर रखने के लिए बनाए गए शेड में लगी थी, आग कैसे लगी तुरंत इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी. आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
आज राज्यपाल पटेल प्रतापगढ़ में संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल
Rajasthan: अशोक गहलोत अब इस प्रोग्राम से जुड़ने की लोगों से की है अपील
व्यवसाय: कोरोमंडल, वन97 कम्यूनिटी, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस। एमएससीआई ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने के दावेदार
गाजा सिविल डिफेंस का दावा, ' इजरायली हवाई हमलों में 45 फिलीस्तीनी मारे गए'
Jalaun News: तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, दो लोग गंभीर रूप से घायल