Ahmedabad, 17 अगस्त . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इसी बीच, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक Ahmedabad शहर के प्रवास पर हैं.
मुकुल वासनिक ने से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है. इस सूची में अगर गड़बड़ी है तो देश के लोकतंत्र के सामने इससे बड़ा खतरा नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह लड़ाई सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रही है. 65 लाख मतदाताओं को बिहार में वोटर लिस्ट से निकाल दिया गया, यह कैसे संभव है. चुनाव आयोग Supreme court में कहता है कि कानून में मतदाता सूची प्रकाशित करने का कोई प्रावधान नहीं है कि किस मतदाता का नाम कटा है और क्यों कटा है.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से कार्य करे. यही लोकतंत्र के लिए जरूरी है.
‘आप’ नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर मुकुल वासनिक ने कहा कि मैं गांधीनगर और Ahmedabad शहर के उन सभी साथियों का हार्दिक स्वागत करता हूं जो हाल ही में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मैं ईमानदारी से कहता हूं, यह आपका अपना घर है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि यहां पर गुजरात कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक सलाहकार समिति की बैठक थी. इस मीटिंग में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. गुजरात की जनता के सामने जो प्रश्न हैं, उस पर विस्तार से चर्चा हुई. हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता में मतदाता सूची में कितने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है, वह पूरे देश के सामने रखा. यह मुद्दा संसद के अंदर और बाहर मजबूती के साथ उठाया गया. इस आंदोलन को तेज करने के विषय पर चर्चा की गई.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन