Next Story
Newszop

आर्य समाज के 150 साल पूरे : विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने बताया मानवता की सेवा का बेहतरीन उदाहरण

Send Push

नई दिल्ली, 6 अप्रैल . आर्य समाज के मानव सेवा के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा शामिल हुए.

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने आर्य समाज की समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम में आर्य समाज के योगदान को याद किया गया और इसके मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आर्य समाज ने हमेशा पाखंड और आडंबरों का विरोध किया है. इसने समाज को नई दिशा दी और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. आर्य समाज के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.” उन्होंने आर्य समाज के कार्यों को मानवता की सेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया.

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “मेरा परिवार शुरू से ही आर्य समाज से जुड़ा रहा है. मेरे पिता हर रविवार को हवन करते थे. मुझे अपने पिता से ही आर्य समाज के संस्कार मिले हैं.”

उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से समर्थन का वादा करते हुए कहा, “अक्टूबर में होने वाले आर्य समाज सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हम हर संभव मदद करेंगे. दिल्ली सरकार इस आयोजन के साथ पूरी तरह खड़ी है.”

प्रवेश वर्मा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले की सरकारों ने ऐसे आयोजनों के लिए कोई सहायता नहीं दी. वे सिर्फ मस्जिदों के मौलवियों को वेतन देने में लगी रहती थी. हमारी सरकार ने इस प्रथा को बंद कर दिया है. अब हम समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं.”

यह आयोजन आर्य समाज के 150 साल के सफर को सेलिब्रेट करने के लिए था, जिसमें संगठन के सामाजिक सुधार, शिक्षा और मानव सेवा के कार्यों को याद किया गया. दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

एसएचके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now