Bhopal , 10 अगस्त . मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने Sunday को बताया कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के जरिए वो बहुत अहम संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 10 दिन तक चलने वाला यह महोत्सव लव जिहाद के खिलाफ है.
सारंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर अभियान चलाए जाएंगे. विजय वाहिनी के माध्यम से लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत रक्षाबंधन महोत्सव पर्व के साथ होगी. 11 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले इस 10 दिवसीय अभियान के दौरान लाखों बहनें राखी बांधेंगी.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से बात करते हुए कहा, “मेरा सौभाग्य है कि विगत 16 वर्षों से लाखों की संख्या में बहनें मुझे राखी बांधती हैं. नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के माध्यम से हम यह कार्यक्रम करते हैं. हमारा यह भाव रहता है कि हर बहन की रक्षा हो. इस बार 11 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा.”
उन्होंने कहा, “बहनों को रक्षा संकल्प दिलाया जाएगा. लव जिहाद के खिलाफ बड़े जन जागरण अभियान का आगाज किया जाएगा. जिन बहनों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है, वो डटकर उसका मुकाबला करेंगी. हमारी सनातन का दर्शन है कि रक्षाबंधन को बहन की सुरक्षा और भाई की रक्षा के साथ मनाया जाता है. एक बहुत बड़ा वर्ग बहनों को बहला-फुसला कर लव जिहाद करता है, जिसके खिलाफ हमने मुहिम शुरू की है. इस बार का रक्षा महोत्सव लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई को समर्पित होगा.”
उन्होंने Bhopal के रायसेन स्कूल में इस्लामी शिक्षा देने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी सिलेबस को अनुमति नहीं दी जाएगी.
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिनांक 11 अगस्त 2025 को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44 एवं 38 में विश्व के सबसे बड़े नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.”
–
एससीएच/केआर
The post लव जिहाद के खिलाफ समर्पित होगा नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: विश्वास सारंग appeared first on indias news.
You may also like
तिरंगा राष्ट्र की एकता सम्मान और गौरव का प्रतीक: संजय गुप्ता
सर्वदलीय बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र में दलीय नेताओं से की सहयोग की अपील
डीपीएल 2025: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से हराया
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किया फर्जी पुलिस व आईबी कार्यालय का भंडाफोड़,छह आरोपित गिरफ्तार
सरकारी शिक्षक को बाइक सवार अपराधी ने मारी गोली,हालात गंभीर