New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चेन्नई स्थित इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट (आईसीआई) ने डीएमआरसी को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित आईसीआई पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
यह सम्मान मौजपुर को मजलिस पार्क से जोड़ने वाले मेट्रो कॉरिडोर को “देश में उत्कृष्ट प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना पुरस्कार” श्रेणी में दिया जाएगा. डीएमआरसी को दिसंबर में हैदराबाद में होने वाले पंचवर्षीय सम्मेलन एसीकॉन के दौरान औपचारिक रूप से पुरस्कार सौंपा जाएगा.
मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार है और पूरा होने पर देश की पहली सर्कुलर रिंग मेट्रो लाइन बनेगा.
इससे दिल्ली की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में कम समय लगेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी. यह कॉरिडोर उत्तर-पूर्व दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा.
आईसीआई पुरस्कार कंक्रीट संरचनाओं में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है. मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर में प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो मजबूती, टिकाऊपन और सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
इस तकनीक से लंबे स्पैन वाले पुल और ऊंची संरचनाएं बनाई जाती हैं, जो भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना कर सकती हैं. डीएमआरसी की इंजीनियरिंग टीम ने डिजाइन, निर्माण और गुणवत्ता में उच्च मानक बनाए रखे, जिसकी वजह से यह सम्मान मिला.
डीएमआरसी के मुताबिक, यह पुरस्कार पूरी टीम की मेहनत का सम्मान है. दिल्ली मेट्रो अब तक 390 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क बना चुकी है और चौथा चरण पूरा होने पर यह 450 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा.
मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यात्रियों के लिए खोला जाएगा. दिल्ली में मेट्रो ने सार्वजनिक परिवहन को बदल दिया है और प्रदूषण कम करने में भी योगदान दिया है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

अलट-पलटकर भी 'दम' नहीं दिखा सके नीतीश, 20 साल में 8 चुनावों के डेटा से समझिए सत्ता का गणित

कौन हैं रोमी साहनी, जो 1600 मुकदमे रद्द कराने पहुंचे योगी आदित्यनाथ के पास

VIDEO: ठंड से कांपा कैनबरा, हुडी और ग्लव्स में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, जितेश शर्मा ने दिखाया अपना 'रक्षा कवच'

महाराष्ट्र: नगरपालिका चुनावों में जाति वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ाई

ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना की कार्रवाई, मारे गए 14 लोग




