नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. हालांकि, लड़ाई ने तब भयानक मोड़ ले लिया जब पति ने अपनी पत्नी का होंठ काट लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान पति ने अपनी पत्नी को दांतों से काट लिया, जिसके बाद महिला के होठों में 16 टांके लगाने पड़े. पुलिस ने बताया कि पीड़िता बिल्कुल भी बोलने में सक्षम नहीं है.
बोलना हुआ मुश्किलपुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता मौखिक रूप से पुलिस को अपनी आपबीती नहीं बता सकती थी, इसलिए उसने कागज पर पूरी घटना लिखी. महिला ने अपने पति, जेठ और सास के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. मगोर्रा थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुच्चन निवासी महिला का आरोप है कि शुक्रवार शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा और जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.
परिवार वाले बने हैवानमोहित तोमर के मुताबिक, जब महिला ने अपने पति को शांत रहने के लिए कहा तो उसने अचानक उसके दोनों होठों को दांतों से काट लिया, जिससे खून बहने लगा. ऐसे में जब घर पर मौजूद उसकी बहन बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति की करतूतों की शिकायत अपनी सास और देवर से की तो उन्होंने भी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
होठों पर लगे16 टांकेपुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक, उसके होठों पर 16 टांके लगे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से देवर और सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
You may also like
राजस्थान में अन्नपूर्णा भंडार योजना का नया रूप! भजनलाल सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जाने लोगों को क्या होगा इससे
क्यों इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जाने उनकी दमकती स्किन का राज '
सिर्फ महिलाओं में दिखते हैं Fatty Liver के ये 5 खतरनाक संकेत, नजरअंदाज किया तो बढ़ जाएगा खतरा!
Rajasthan Water Scam: टैंकर से पानी सप्लाई में हुआ घोटाला, सूचना छिपाने पर विभाग पर ठोका गया तगड़ा जुर्माना
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, चित्रकूट में घाट डूबे-घरों में घुसा पानी, आज 45 जिलों में अलर्ट