भले ही टेलीकॉम सेक्टर खासकर 5जी में रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा हो. लेकिन हाल ही में दोनों ही महारथियों की माथों पर चिंता की लकीरें कुछ ज्यादा ही गहरी होती जा रही है. उसका कारण है सिर्फ एक. देश के दो प्रमुख महानगरों दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम इंडस्ट्री का जाएंट 5जी के साथ एंट्री ले रहा है. ये जाएंट कोई और नहीं बल्कि बीएसएनएल है. अगर बीएसएनएल दोनों महानगरों में जोरशोर के साथ आता है. ये तय है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों खासकर जियो और एयरटेल को डेंट पड़ेगा. दोनों के सब्सक्राइबर्स में कमी देखने को मिल सकती है. बीएसएनएल के 5जी प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले में कम हो सकते हैं. ऐसे में जो सस्ते प्लान के फिराक में हैं, वो जियो और एयरटेल दोनों को छोड़ सकता है. जिसका असर दोनों कंपनियों की कमाई में भी देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीएसएनएल लॉन्च को लेकर किस तरह की खबरें सामने आई हैं.
दिल्ली और मुंबई से होगी शुरूआतजानकारी के अनुसार बीएसएनएलन जल्द ही अपनी 5जी सर्विस शुरू करने जा रहा है. सरकारी टेलीकॉम जाएंट ने 5जी के लिए तमाम डिवाइस ओर इंस्टॉलेशन और टेक्नीकल टेस्टिंग को पूरा कर लिया है. जोकि सफल भी हुआ है. बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार सभी सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं. सभी तरह की टेस्टिंग कर ली गई है. अब 5जी को दिल्ली और मुंबई महानगरों में दिसंबर से शुरू किया जा सकता है. जिसकी तैयारी बीएसएनएल की ओर शुरू कर दी गई है. खास बात तो ये है कि कंपनी की ओर से हाल ही में 4 जी की लॉन्चिंग की थी. 95 हजार मोबाइल टॉवर लगाए थे. तब कंपनी की ओर से कहा गया था कि जिस तरह के टॉवर बीएसएनएल की ओर से लगाए जा रहे हैं, उसमें यूजर्स को 5जी का भी नेटवर्क हासिल हो सकेगा. इसका मतलब है कि 5जी को लेकर भी कंपनी की ओर से संकेत पहले ही दे दिए थे. मुंबई और दिल्ली में लॉन्च के बाद देश के तमाम छोटे बड़े शहरों में 5जी के लॉन्च किया जाएगा.
9 करोड़ से ज्यादा गुड न्यूजखास बात तो ये है कि मौजूदा समय में देश में बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या 9 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में 5जी को लेकर आई ये खबर उन 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए काफी अच्छी हो सकती है. भले ही अभी 5जी दिल्ली और मुंबई में लॉन्च होगा, लेकिन करोड़ों यूजर्स में इस बात का भरोसा जग जाएगा कि आने वाले दिनों में उन्हें भी 5जी सर्चिस मिलेगी, जिसका वो काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद उन यूजर्स को हाई स्पीड डाटा की सुविधा मिल जाएगी. जिस तरह से मौजूदा समय में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया को मिल रही है.
मिल सकती है कड़ी टक्करबीएसएनएल के 5जी में कदम रखने के बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. उसका कारण भी है. बीएसएनएल का 5जी प्लान दूसरी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ता हो सकता है. जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में सस्ते प्लान के लिए बीएसनएल यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही जियो एयरटेल और वोडाफोन को यूजर का नुकसान उठाना पड़ सकता है. जानकारों का कहना है कि दिल्ली और मुंबई तो सिर्फ टेस्टिंग की तरह है. जब पूरे देश में बीएसएनएल का 5जी शुरू होगा तो पूरे देश में इसका फायदा बीएसएनएल को मिलता हुआ दिखाई देगा. एक्सपर्ट के अनुसार बीएसएनएल 5जी को यूं ही नहीं शुरू कर रहा है. अगले साल 6जी नेटवर्क की भी तैयारी होने वाली है. ऐसे में बीएसएनएल 6जी के लिए भी एक मेन प्लेयर के तौर पर भी खड़ा होता हुआ दिखाई दे सकता है.
यूं ही नहीं खर्च कर डाले 25 हजार करोड़बीएसएनएल को रिवाइव करने की तैयारी काफी दिनों से चल रही है. पहले इसे बेचने की बात थी, लेकिन कोई खरीदार मिलने की वजह से इस कंपनी को एक बार फिर से खड़ा करने की शुरूआत हुई. सरकार ने बीएसएनएल को पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया. यही वजह है कि कंपनी ने पहले 4जी को लॉन्च करने की योजना बनाई. अब 5जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बीएसएनएल ने TCS, Tejas Networks और C-DoT के साथ 25,000 करोड़ से ज्यादा की डील की. जिन्होंने बीएसएनएल के लिए स्वदेशी टेक्नोलॉजी विकसित की. कंपनी की ओर से देशभर में 95 हजार से ज्यादा टॉवर लगाए गए. जोकि 4जी के साथ साथ 5जी का भी नेटवर्क प्रोवाइड कराएंगे. अगले साल मार्च तक इन टॉवर की संख्या सवा लाख तक पहुंच सकती है.
You may also like

बिटिया की शादी में मदद, जरूरतमंद को मिलेगा आवास... सीएम योगी ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों पर ये घोषणा

Mia Khalifa की हॉट रेड ड्रेस में सेक्सी डांस, इंस्टाग्राम रील ने मचाया तहलका!

देवर परˈ फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…﹒

11वीं केˈ छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …﹒

उड्डयन मंत्री नायडू ने मालदीव में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, मुइज्जू ने पीएम मोदी और भारत का जताया आभार




