उत्तर प्रदेश के हरदोई में गलत स्पेलिंग के कारण एक फर्जी किडनैपिंग केस का पर्दाफाश हुआ। ठेकेदार संजय कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके भाई संदीप का अपहरण किया गया, और आगे कुछ ऐसा हुआ कि पूरे मामले का खुलासा हो गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में गलत स्पेलिंग की वजह से एक फर्जी किडनैपिंग केस का पर्दाफाश हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरौती की चिट्ठी में गलत स्पेलिंग की वजह से पुलिस को इस केस का खुलासा करने में काफी मदद मिली। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 5 को पिहानी थाना क्षेत्र के बंदरहा गांव निवासी ठेकेदार संजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसे किसी अज्ञात नंबर से सूचना मिली है कि उसके 27 वर्षीय भाई संदीप का अपहरण कर लिया गया है।
जादौन ने बताया कि संजय कुमार ने कहा कि फिरौती की चिट्ठी में उसके भाई की रिहाई के लिए 50 हजार रुपये की रकम मांगी गई है। फिरौती की चिट्ठी में कहा गया था कि अगर उसने रकम नहीं दी तो उसके भाई की ‘डेथ’ हो जाएगी। पुलिस को संजय के पास 13 सेकेंड का एक वीडियो भी मिला, जिसमें उसका भाई रस्सी से बंधा हुआ दिखाई दे रहा था। SP ने बताया कि ‘डेथ’ शब्द की गलत स्पेलिंग से संकेत मिला कि घटना में शामिल लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संजय की किसी से दुश्मनी नहीं थी और फिरौती की रकम भी बड़ी नहीं थी, इसलिए शक पैदा हुआ।
थाना पाली व सवायजपुर पुलिस टीम द्वारा स्वयं के अपहरण की सूचना देने वाले व्यक्ति को सकुशल बरामद करने के संबंध में #sphardoi द्वारा दी गई बाइट ।- pic.twitter.com/xNkPSFEfag
— Hardoi Police (@hardoipolice) January 6, 2025
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशी के दौरान संदीप को रूपापुर में पाया और संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई। इसी दौरान उससे उसकी किडनैपिंग के बारे में एक अप्लीकेशन लिखने को कहा गया, जिसमें उसने फिर से ‘डेथ’ शब्द का जिक्र किया। जादौन के मुताबिक, ‘डेथ’ शब्द की स्पेलिंग फिरौती की चिट्ठी में गलत थी और संदीप ने अप्लीकेशन में भी वही गलती की। एसपी ने कहा कि बाद में उसने अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी गढ़ने की बात कबूल की और पुलिस को बताया कि उसे टीवी पर CID धारावाहिक देख कर अपने भाई से पैसे ऐंठने का आइडिया आया था।
पुलिस ने बताया कि संदीप पाली इलाके में मिर्जापुर गन्ना खरीद केंद्र में काम करता था। इस तरह ‘डेथ’ शब्द की गलत स्पेलिंग की वजह से संदीप पुलिस के शिकंजे में आ गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
मेटल सेक्टर में आई बाइंग, टाटा स्टील में इस लेवल के बाद आ सकती है नई तेज़ी, कंपनी में हो रहा बदलाव
चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
राजस्थान में दहेज प्रथा के खिलाफ अनोखी मिसाल बनी ये शादी, वर पक्ष ने किया कुछ ऐसा कि अब हर तरफ हो रही चर्चा
बलरामपुर : कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला प्रधान पाठक और सहायक शिक्षिका निलंबित
बलरामपुर : परीक्षा पर्व 7.0 का सफल आयोजन, बच्चों को तनाव से मुक्त रखने की दी जानकारी