इंसानों की जब भी तबीयत गड़बड़ होती है, शरीर में कुछ भी तकलीफ होती है तो वे फटाक से डॉक्टर के पास चले जाते हैं। उन्हें अपनी सभी परेशानी बता देते हैं। लेकिन जानवरों के केस में ऐसा नहीं होता है। वह अपनी तकलीफ और दर्द किसी को बयां नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कुछ नेकदिल लोग होते हैं जो तकलीफ में जी रहे जानवरों की मदद को आगे आते हैं। उनके लिए कुछ ऐसा करते हैं जिससे वे ठीक महसूस करते हैं।

अब इस अफ्रीकी स्पर कछुए (African spur tortoise) को ही ले लीजिए। हेल्मथ नाम के इस कछुए का वजन 100 किलो है। वह चिड़ियाघर में रहता है। हाल ही में उसके जोड़ों में बहुत दर्द हो रहा था। ऐसे में वह अपने भारीभरकम शरीर को लेकर ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। इस तकलीफ की वजह से वह अधिकतर राहत की मुद्रा में ही पड़ा रहता था। इससे उसकी लाइफ बहुत ही बेकार हो गई थी।
चिड़ियाघर के लोगों से कछुए की यह तकलीफ देखी नहीं गई। उन्होंने इस बीमार कछुए के लिए फिर जो क्या उसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल चिड़ियाघर की एक टीम ने कछुए के लिए एक स्केट बोर्ड (Skate Board) खरीद लिया। उन्होंने अपने चिड़ियाघर के दो सबसे मजबूत लोगों को बुलाया। इन दोनों ने इस भारी कछुए को इस स्केट बोर्ड पर रखा। इसके बाद कछुआ अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए आसानी से यहां वहां घूमने लगा।
स्केट बोर्ड के पहियों की वजह से कछुए के लिए अपने भारी शरीर को चलान और भी आसान हो गया। अब स्केट बोर्ड की राइड करते हुए इस कछुए का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जूम एर्लेबिनस्वेल गेलसेकिर्न (Zoom Erlebniswelt Gelsenkirchen) द्वारा इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
बताया जा रहा है कि ये कछुए रोजाना फिजियोथेरेपी भी ले रहा है। उसे सरीसृप विशेषज्ञों के परामर्श के बाद चिकित्सा और दवा भी दी जा रही है। चिड़ियाघर की टीम को उम्मीद है कि यह कछुआ भविष्य में जल्द ही ठीक हो जाएगा और पहले की तरह अपने पैरों पर खड़ा होकर चल सकेगा।
You may also like
पत्रकार से उलझने वाले बीजेपी नेता मनोज सिंह की 'Y' श्रेणी सुरक्षा हटाई गई
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह को देख मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी खुशी से हुए उत्साहित, जमकर किया सेलिब्रेट, आप भी देखें वीडियो
शादी के दौरान दूल्हे पर महिला का अजीब स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
बुमराह वानखेड़े स्टेडियम में एमआई-आरसीबी मैच में चयन के लिए उपलब्ध : जयवर्धने
IPL 2025: केएल राहुल बोले- मुझे पता चल गया है कि टी20 क्रिकेट का मतलब बाउंड्री लगाना है