
UP News: बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल रूम में नग्न अवस्था में मिला था. निलेश भंडारी राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल बेंगलुरु में बिजनेस कर रहे थे. जांच में सामने आया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 2 दिनों से होटल रूम में ठहरे हुए थे. निलेश भंडारी की मौत कैसे हुई? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच अब इस मामले में बड़ी बात सामने आई है.
बता दें कि घटना के बाद निलेश की महिला मित्र मौके से फरार हो गई थी. फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है. जांच के बाद ये भी सामने आया है कि निलेश की पत्नी के आधार कार्ड पर युवती होटल में ठहरी हुई थी.
अभी तक ये पता चलामिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बताया गया कि निलेश बाथरूम में नहाते समय गिर गए और फिर वह बेहोश हो गए. उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि निलेश ने ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी महिला मित्र को होटल में ठहराया था.
अब पुलिस निलेश के साथ होटल में ठहरी युवती को खोज रही है. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है और उसे खंगाल रही है. पुलिस को निलेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. निलेश के साथ होटल रूम में क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बन गया है. आखिर नग्न अवस्था में निलेश का शव कैसे मिला? इसका जवाब अभी तक लखनऊ पुलिस के पास नहीं है.
You may also like
भाजपा स्थापना दिवस : प्रधानमंत्री निधि पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई
06 अप्रैल को इन राशि वाले जातकों को मिल सकती हैं सभी सुख-सुविधा
सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिला का वीडियो चर्चा का विषय बना
हरियाणा में भाई ने बहन की हत्या की, चौंकाने वाली वजह सामने आई
Mahindra XUV 3XO EV: India's Budget Electric SUV May Offer 450km Range – Full Details Inside