दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की है. लड़की की मां ने रजौन थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ⁃⁃
08 अप्रैल 2025, मंगलवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत , मिलेगा धन ही धन
शाहरूख खान की ये फिल्म 9 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक ⁃⁃
घुटने टूटने लगे है, चलने के लायक नही बचे? तो 7 दिन करे ये उपाय ⁃⁃
Aaj Ka Panchang, 8 April 2025 : आज कामदा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय