देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर लंबे समय तक बिल्ड क्वलिटी को लेकर सवाल खड़े होते रहे रहे हैं, लेकिन अब मारुति सुजुकी लोगों का नजरिया बदल रही है. मारुति सुजुकी ने पिछले साल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर लॉन्च कर सभी चौंका दिया था. अब कंपनी धीरे-धीरे सभी गाड़ियों 6 एयरबैग्स दे रही है. इससे गाड़ियों की सेफ्टी में सुधार होगा. अब मारुति ने अपनी एक और कार फ्रॉन्क्स में 6 एयरबैग देने का फैसला किया है.
इस अपडेट के बाद फ्रॉन्क्स की कीमत में लगभग 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो 25 जुलाई 2025 से लागू हो गई है. इसका मतलब है कि कीमत में लगभग ₹6,000 से ₹7,000 का इजाफा हुआ है. बलेनो आधारित यह क्रॉसओवर अब ₹7.54 लाख से ₹13.07 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. अब फ्रॉन्क्स को छह एयरबैग के साथ अपडेट कर दिया गया है, इसलिए यह भी उम्मीद की जा सकती है कि इसका टोयोटा जुड़वां मॉडल अर्बन क्रूजर टैइसॉर भी अब यही फीचर देगा, क्योंकि टैइसॉर का निर्माण मारुति ही टोयोटा के लिए करती है.
फ्रॉन्क्स में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्सफ्रॉन्क्स में मिलने वाले अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट आदि शामिल हैं. पावरट्रेन की बात करें तो फ्रॉन्क्स दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है. पहला इंजन 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि दूसरा 99 बीएचपी की पावर और 148 एनएम का टॉर्क देता है.
1 लाख एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड बनायाट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं. इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने घोषणा की थी कि उसने 2023 की शुरुआत में लॉन्च के बाद से अब तक फ्रॉन्क्स की 1 लाख यूनिट्स विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की हैं. भारत सरकार लगातार कार निर्माताओं पर यह दबाव बना रही है कि वे सभी सेगमेंट, यहां तक कि सस्ती शुरुआती मॉडल्स में भी, बेहतर गुणवत्ता और सुरक्षा वाली कारें पेश करें. सड़क परिवहन मंत्रालय ने सभी कार ब्रांड्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में दें.
मारुति की कारों में मिलेंगे 6 एयरबैगइस इंडो-जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले नियमों से पहले ही लगभग पूरी एरीना रेंज को छह एयरबैग के साथ अपडेट कर दिया है. कंपनी ने अपनी नेक्सा रेंज को भी अपडेट करना शुरू कर दिया है, जिसमें ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, बलेनो और XL6 जैसे मॉडल पहले से ही छह एयरबैग के साथ आ रहे हैं. अब कंपनी ने फ्रॉन्क्स को भी स्टैंडर्ड छह एयरबैग के साथ अपडेट कर दिया है.
You may also like
राहुल गांधी ने इंदिरा का नाम लेकर पीएम मोदी को क्या दी चुनौती?
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में हादसा — पुलिसकर्मी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
भारतीय प्रतिनिधिमंडल और सीरियाई विदेश मंत्री की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा
विश्व एआई सम्मेलन-2025 का समापन हुआ
60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी, सीट को लेकर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं : मुकेश सहनी