Ladka De Raha Hai Ande – इंडोनेशिया के एक कस्बे से ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। यहां 14 साल का लड़का अकमल 2 सालों से अंडे दे रहा है और ये देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अकमल डॉक्टर्स के सामने अंडे दे रहा है। अकमल और उसके परिवार का दावा है कि पिछले 2 सालों में वो 20 अंडे दे चुका है।

डॉक्टर्स भी हुए परेशान अपनी आंखों के सामने अकमल को अंडे देते हुए देख डॉक्टर्स भी भौंचक्के रह गए। हालांकि, डॉक्टर्स का मानना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडे बनना नामुमकिन है। कुछ लोगों का कहना है कि ये एक ट्रिक और अकमल अपने शरीर के अंदर पहले से ही अंडे रख लेता है।
हुए कई X-Ray अकमल और उसका परिवार अपने इस दावो के साथ एक हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां अकमल का एक्स-रे भी करया गया, एक्स-रे में अंडा भी नज़र आ रहा है, लेकिन डॉक्टर्स को अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है।
पिता ने बताई ये बातें अकमल के पिता ने डॉक्टर्स को बताया कि इससे पहले वो 18 अंडे दे चुका था। वहीं डॉक्टर्स के सामने उसने 2 अंडे और दिए। अकमल के पिता ने कहा, हमने जब पहले अंडे को फोड़कर देखा, तो पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब हमने दूसरे अंडे को फोड़कर देखा तो वो पूरी तरह से सफेद था उसके अंदर कोई पीला भाग नहीं था।
अब डॉक्टर्स कर रहे निगरानी परिवार ने बताया कि अंडे निकलने की अजीब बीमारी से उनका बेटा बहुत परेशान है। वीडियो में भी नजर आया कि वो दर्द से तड़प रहा है। अब गावा के शेख यूूसुफ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम अकमल पर नजर बनाए हुए है।
You may also like
नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर, गिरफ्तारी की मांग, बोले- 'ISI एजेंट जैसा काम, फांसी हो जाती'
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ⤙
ये सब्जी कैंसर, बवासीर के मस्से और पथरी गला देती है। देती है सफेद बालो से निजात ⤙
Haier 1 Ton 5 Star AC Now at ₹19,495 During Amazon Summer Sale: Smart Cooling at an Unbeatable Price
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान