गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है। इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
राम नवमी 2025: शुभ योगों के साथ आएगा यह पावन पर्व, जानें तिथि, संयोग और विशेष उपाय
Bijli Bill Mafi Yojana: केवल इन परिवारों का होगा बिजली बिल माफ, देखें सरकार की नई लिस्ट ⁃⁃
वक्फ बिल पर सियासी संग्राम: मोदी के कदम से भड़के विपक्षी दल, वायरल AI वीडियो ने बढ़ाया बवाल
Tata Tiago EV Gets Up to ₹30,000 Discount – Grab This Deal Before It's Gone!
मूक-बधिर नाबालिग से हैवानियात. रेप कर खून से लथपथ बच्ची को जंगल में छोड़ा, 6 दिन बाद हुई ऐसी हालत डॉक्टर भी रह गए हैरान ⁃⁃