मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शहर के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी की पहचान आशीष पाल के नाम से हुई है. उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वो मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. वह करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
मामले में शहर की परदेशीपुरा पुलिस ने कुख्यात को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आशीष पाल के खिलाफ शहर के कई थानों में लूट, चोरी, मारपीट, धमकी, अवैध वसूली और डराने-धमकाने जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. वह लोगों को धमकाकर उनसे रुपए वसूलता था और जो उसके खिलाफ शिकायत करता था, उसे झूठे मामलों में फंसाने या सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की धमकी देता था.
लोगों को करता था ब्लैकमेल
आरोपी का नाम पुलिस रिकॉर्ड में कुख्यात अपराधी के रूप में शामिल है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसके फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले. इनमें से एक वीडियो में आरोपी ने एक व्यक्ति को बाथरूम करते समय गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया था. पुलिस का मानना है कि आरोपी इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करता था.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने घर आएगा. इसी आधार पर पुलिस ने घर के आसपास निगरानी बढ़ाई और देर रात आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उसके मोबाइल डाटा और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि उससे कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया जाएगा.
You may also like
आगरा में पति ने पत्नी के OYO होटल जाने का सच उजागर किया
मंत्री आशीष सूद ने जताई सफाई व्यवस्था पर असंतुष्टि, अंकुश नारंग ने कहा- सच्चाई आ रही सामने
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को जकड़ा,` तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य